दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर, आकर्षक प्रतिमा व पूजा पंडालों का किया जा रहा निर्माण

जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है.

By VIKASH NATH | September 22, 2025 7:54 PM

सिमडेगा. जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा समितियां मां भगवती के दरबार को भव्य व आकर्षक रूप प्रदान करने में लगी हुई हैं. आकर्षक प्रतिमा एवं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. विशेषकर शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा का माहौल अभी से ही नजर आने लगा है. दुर्गा पूजा को लेकर बड़ों के अलावा बच्चों में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजन आरंभ हो गया है. शहरी क्षेत्र में आठ स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. वहीं पूरे जिले में कुल 54 स्थानों पर आदि शक्ति मां दुर्गा की शारदीय दुर्गा पूजा आराधना एवं भव्य दरबार सजाया जाता है.दुर्गा पूजा समिति के लोग जोर शोर से इसकी तैयारी में जुटे हैं. आयोजन को लेकर समिति द्वारा कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. पूजा को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हर समिति चाहती है कि बेहतर से बेहतर आयोजन उनके पंडाल में हो. बंगाल से आये मूर्तिकार द्वारा आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है. वही कोलकाता एवं ओड़ीसा से आये कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. राम जानकी मंदिर में इस वर्ष रंगीन फूलों से पंडाल को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. प्रिंस चौक पूजा पंडाल में बंगाल से आये हुए मूर्तिकार विपत भंजन सूत्रधार द्वारा मनमोहक प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही समिति द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. ओमकार पूजा समिति झूलन सिंह चौक,यूथ कंबीनेशन गुलजार गली, नीचे बाजार, कुंजनगर , रामनगर पावर हाउस तथा सामटोली में भव्य रूप से दुर्गा पूजन का आयोजन की तैयारियां की जा रही है. इधर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी कई दिशा-निर्देश पूजा समिति को दिये गये हैं. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही दुर्गा पूजा सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारी एवं महिला व पुरुष बल की प्रनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है