थाना प्रभारी पर प्रताड़ना का आरोप, दुर्गा पूजा समिति ने जतायी नाराज़गी

नीचे बाजार दुर्गा पूजा समिति ने थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

By VIKASH NATH | September 22, 2025 7:55 PM

प्रतिनिधि सिमडेगा. नीचे बाजार दुर्गा पूजा समिति ने थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. समिति का कहना है कि उनके साथ अनावश्यक दबाव और कार्रवाई की जा रही है. समिति पदाधिकारियों ने बताया कि थाना प्रभारी ने पिछले दिनों पूजा समिति को लाइसेंस जमा करने का निर्देश दिया था. इस बाबत 15 सितंबर को ही आवेदन थाना में जमा कर उसकी पावती ले ली गयी थी. इसके बावजूद 21 सितंबर तक समिति पदाधिकारियों को फोन कर बार-बार लाइसेंस जमा करने को कहा गया. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक भी हुई. जिसमें नीचे बाजार समिति और थाना प्रभारी के बीच उठे विवाद पर बातचीत की गयी थी. बैठक में मौजूद समन्वय समिति के सदस्यों के समक्ष थाना प्रभारी ने कहा था कि अब किसी प्रकार का विवाद नहीं है और मामला समाप्त हो चुका है. समिति पदाधिकारियों का आरोप है कि इसके बाद भी थाना प्रभारी ने उनके आठ सदस्यों पर धारा 126 के तहत कार्रवाई कर दी. उनका कहना है कि समिति के लोगों ने कभी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया. इसके बावजूद उन पर अनैतिक कार्रवाई की गयी है. थाना प्रभारी के द्वारा की गयी कार्रवाई में कई ऐसे लोगों के नाम भी शामिल है जो दुर्गा पूजा समिति में नहीं है. इस मामले पर दुर्गा पूजा जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू , सचिव अनूप केशरी ने कहा कि इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है. यदि प्रशासनिक स्तर पर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सभी पूजा पंडालों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है