सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised: सिमडेगा जिले में मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर गये और रोड को जाम कर दिया. मुख्य पुजारी ने बताया कि सुबह वह मंदिर में पहुंचे तो मेन गेट टूटा देखा. अंदर भी तोड़फोड़ की गयी थी. यहां तक कि मंदिर के दरवाजे को उखाड़ने की भी कोशिश की गयी.

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised| सिमडेगा, मो इलियास : झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली में मां बाघ चंडी मंदिर में शनिवार की रात तोड़फोड़ की गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और रोड को जाम कर दिया. हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे ग्रामीणों ने कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. तोड़फोड़ की घटना के विरोध में कोलेबिरा, लचरागढ़, बानो, जलडेगा, बोरोसेता, केवेटांग, निमतुर, हुरदा, बरसलोया सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के व्यापारियों ने स्वत: दुकानों को बंद कर दिया. सभी लोग सड़क में उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

मां बाघ चंडी मंदिर के पास ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

बाघचंडी मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में वहां पहुंचे. विरोध प्रदर्शन किया. कोलेबिरा, बानो, जलडेगा सहित कई अन्य जगहों पर भी हिंदुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इन प्रखंडों में सड़क जाम की गयी. आक्रोशित लोगों ने ‘मंदिरों पर हमला बंद हो’, ‘हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करो’ आदि के नारे भी लगाये.

मंदिर के मेन गेट समेत अंदर तक की गयी तोड़फोड़

प्रतिदिन की भांति पुजारी पंचम सिंह पूजा-अर्चना करने के लिए रविवार को सुबह मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की गयी है. उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी. इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंचम सिंह ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचे, तो देखा मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. त्रिशूल को दूर फेंक दिया गया है. साउंड सिस्टम को भी तोड़ दिया गया है. इलेक्ट्रिक तार और अगरबत्ती स्टैंड भी क्षतिग्रस्त पाया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंदिर के मुख्य दरवाजे को उखाड़ने का हुआ प्रयास

मुख्य पुजारी ने कहा कि मुख्य दरवाजे को उखाड़ने का प्रयास भी किया गया. मंदिर के ऊपर और अंदर की लाइटों को तोड़ दिया गया. मंदिर के अंदर मुख्य पूजा स्थल को भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है. इसके बाद लचरागढ़, कोलेबिरा, बानो, जलडेगा प्रखंड क्षेत्र से हजारों लोग एकत्र हुए और कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच को रणबहादुर सिंह चौक, कोलेबिरा-बानो मुख्य सड़क को बाघचंडी मंदिर के समीप जाम कर दिया.

डीसी-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े एसडीपीओ

सूचना पाकर एसडीपीओ बैजू उरांव, पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा, कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह, बानो थाना प्रभारी मानव मयंक, कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, अंचल अधिकारी अनूप कच्छप पुलिस बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. सड़क जाम कर रहे लोग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये.

कोलेबिरा का प्रसिद्ध मां बाघ चंडी मंदिर. मंदिर में तोड़फोड़ के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस. फोटो : प्रभात खबर

डीसी-एसपी ने ग्रामीणों को फोन पर दिया आश्वासन

एसडीपीओ ने ग्रामीणों की उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात करवायी. उन्होंने दोनों वरीय पदाधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं. डीसी और एसपी ने जब उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क को खाली किया. इसके बाद कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर आवागमन सुचारू हुआ.

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised: विक्षिप्त व्यक्ति से की जा रही पूछताछ

कोलेबिरा पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा है. थाना प्रभारी हर्ष कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा की पकड़े गये व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि, सड़क जाम कर बैठे लोगों ने कहा कि यह किसी विक्षित व्यक्ति का काम नहीं है. उधर, आक्रोशित हिंदू संगठनों ने 72 घंटे के अंदर असली आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें

LPG Cylinder Blast: धनबाद के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, एक घायल

रांची, खूंटी समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड के इन 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगह वज्रपात होने की भी आशंका

रतन टाटा, सुधा मूर्ति की श्रेणी में झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती, मिला ‘महात्मा अवार्ड 2025’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >