सिम..बालक वर्ग में भोगता ब्रदर्स खूंटी व बालिका में जोराम खिजुरटांड़ को खिताब

ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में खरवार भोगता खेल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया.

By VIKASH NATH | September 22, 2025 7:58 PM

फोटो फाइल: 22 एसआइएम:8-अतिथियों के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में खरवार भोगता खेल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. बालिका वर्ग में जोराम खिजूर टांड़ की टीम ने जोगबहार फुटबॉल टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब जीता. जबकि बालक वर्ग में भोगता ब्रदर्स खूंटी की टीम ने कोलेबिरा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरवार भोगता समाज विकास संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता ने कहा कि भोगता समाज द्वारा इस तरह के खेल के आयोजन से समाज में एकता और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने में बल मिलता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह खेल में आपसी तालमेल व अनुशासन से खेलने से जीत मिलती है, इसी तरह समाज को आगे बढ़ाने में हमें एकजुट होकर रहने की जरूरत है. प्रतियोगिता में बालक बालिका फुटबॉल टीम विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को अतिथियों द्वारा ट्राफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से बालक वर्ग में 32 टीमें व बालिका वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया. इस अवसर पर जीतु प्रधान, जुगती प्रधान, बंधु मांझी, कलिंदर सिंह, जयश्री प्रधान, विश्वनाथ प्रधान,गौरी सिंह, परमेश्वर गझू, बसंत प्रधान, वेदप्रकाश, रंजीत प्रधान,रवि नारायण सिंह,पुरनचंद प्रधान, जगन्नाथ प्रधान,सीताराम प्रधान , सुरजन प्रधान, दशरथ प्रधान आदि उपस्थित थे. जोराम खिजूरटांड़ की बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. निर्णायक की भूमिका पुरुलिया से आये दीपक कुमार, पिंटू कुमार, भीम कुमार, निताई कुमार, कांट कुमार आदि ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में भोगता समाज विकास समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है