Advertisement
महिला हत्याकांड के एक और आरोपी गिरफ्तार
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : रेंगारीह थाना क्षेत्र के बरबेड़ा भंडारटोली में पिछले माह हुई वृद्ध महिला हत्या कांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किशोर केरकेट्टा बरबेड़ा भंडार टोली का रहनेवाला है. रेंगारीह थाना प्रभारी राम ज्ञान सिंह ने किशोर को उसके घर से गिरफ्तार किया. मालूम हो कि 20 […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : रेंगारीह थाना क्षेत्र के बरबेड़ा भंडारटोली में पिछले माह हुई वृद्ध महिला हत्या कांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किशोर केरकेट्टा बरबेड़ा भंडार टोली का रहनेवाला है. रेंगारीह थाना प्रभारी राम ज्ञान सिंह ने किशोर को उसके घर से गिरफ्तार किया.
मालूम हो कि 20 दिसंबर 2015 को बरबेड़ा भंडारटोली निवासी लगभग 65 वर्षीय रोजालिया मिंज अपने घर थी. इसी क्रम में गांव के ही जयंत आइंद ,जुबेन आइंद व किशोर केरकेट्टा उसके घर पहुंचे और चाकू से गला रेत की महिला की हत्या कर दी. साथ ही साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को केलाघाघ डैम में फेंक दिया था.
बाद में पुलिस ने महिला का सिर कटा शव बरामद किया था.वहीं पुलिस ने एक आरोपी जयंत आइंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जुबेन आइंद अब तक फरार है. केलाघाघ डैम से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया था. उक्त मोटरसाइकिल किशोर केरकेट्टा का ही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement