– एक साल पूर्व दलाल ले गये थे दो बहनों को दिल्ली, एक अभी भी लापता
सिमडेगा. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कोनपाला रंगामाटी गांव से एक साल पूर्व दो नाबालिग बहनों को दलाल द्वारा बहला फुसला कर दिल्ली ले जाया गया था. इसमें से एक युवती को पुलिस के प्रयास से सिमडेगा लाया गया. एक युवती अभी भी लापता है. युवती के पिता का कहना है कि एक वर्ष पूर्व उनकी दो पुत्री उम्र क्रमश: 13 वर्ष व 12 वर्ष को रंगामाटी निवासी अनिमा लकड़ा एवं मारारोमा निवासी टेरेसा लकड़ा द्वारा दिल्ली ले जाया गया था.
पिछले एक वर्ष से उक्त दोनों का कोई पता नहीं था. युवतियों के दिल्ली ले जाने वाले दलाल भी फरार हैं. इधर बाल थाना प्रभारी रामाशीष शर्मा ने बताया कि युवती के पिता द्वारा अक्तूबर 2015 में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद से ही पुलिस दोनों युवतियों को पता लगाने का प्रयास कर रही थी. सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया. जहां उसकी छोटी बेटी को एक घर से बरामद कर लिया गया.उन्होंने बताया कि दलाल द्वारा दिल्ली ले जा कर उक्त दोनों को एक प्लेसमेंट एजेंसी के हाथों बेच दिया गया था. एजेंसी द्वारा युवतियों को घर में दाई के काम पर लगा दिया गया था. उन्होंने बताया कि दूसरी युवती का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस प्रयास में जुटी है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों दलाल भी फरार हैं. जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. बरामद युवती को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
बैठक आज
जलडेगा(सिमडेगा). प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक छह जनवरी को दिन के 11 बजे से होगी. बैठक में समिति के सभी सदस्यों सहित पोशाक, साइकिल एवं शिक्षा कीट के आपूर्तिकर्ताओं को कीट के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी बीइइओ शांतिमुनी तिर्की ने दी.