सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 26 नवंबर को सिमडेगा आयेंगे. वह बाजारटांड़ में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह लगभग 11.30 बजे सिमडेगा पहंुचेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सिमडेगा विधान सभा प्रभारी सुशील श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.
वहीं जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधान सभा के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजीत यादव ने दी.