कोलेबिरा : कोलेबिरा निवासी दिलीप कुमार की दुकान से निकला करीब नौ फीट लंबा अजगर. दिलीप कुमार प्रतिदिन की तरह 22 सितंबर को अपनी दुकान खोलने के बाद उनका नौकर सामान निकालने दुकान के पीछे स्थित कमरे में गया. सामान हटा रहा था,
इसी क्रम में सामान के पीछे ओट पर विशाल अजगर कुंडली मार कर बैठा था. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. अजगर को वनरक्षी अशोक झा की देखरेख में जंगल में छोड़ दिया गया.