9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी महिला से पुलिस ने की पूछताछ

सिमडेगा : तमिलनाडु चेन्नई के त्रिचुरपल्ली सिटी में साइबर क्राइम सेल में ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि लॉटरी निकलने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की गयी. दर्ज प्राथमिकी में खाता संख्या का भी उल्लेख किया गया है. साइबर क्राइम सेल के पदाधिकारियों ने खाता […]

सिमडेगा : तमिलनाडु चेन्नई के त्रिचुरपल्ली सिटी में साइबर क्राइम सेल में ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि लॉटरी निकलने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की गयी. दर्ज प्राथमिकी में खाता संख्या का भी उल्लेख किया गया है.

साइबर क्राइम सेल के पदाधिकारियों ने खाता संख्या की जांच करायी तो पता चला उक्त खाता संख्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा का है तथा जिसके खाताधारी प्रफुला सोरेंग हैं. साइबर क्राइम सेल ने उक्त खाताधारी के बारे में शाखा प्रबंधक से जानकारी मांगी थी. इसके बाद से ही बैंक शाखा द्वारा ध्यान दिया जा रहा था.

इसी बीच 11 जुलाई को प्रफुला सोरेंग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया राशि निकासी के लिये पहुंची. उनके खाता में तीन लाख 80 हजार रुपये जमा है. प्रफुला सोरेंग के बैंक पहुंचते ही शाखा प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा महिला को थाने ले आयी. इस दौरान प्रफुला सोरेंग ने बताया कि उसके खाता में पैसा डाला जाता था.

जिसे वह निकाल कर अभिषेक नामक व्यक्ति के खाते में डालती थी. उन्होंने यह भी बताया कि इस काम के लिये उसे 20 प्रतिशत कमीशन मिलता है. सिमडेगा पुलिस ने साइबर क्राइम सेल से संपर्क कर हिरासत में लिये जाने की जानकारी दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रफुला सोरेंग को छोड़ दिया है. साथ ही इस केस को सुलझाने में हमेशा उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें