दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है
मसीही गीतों से गुंजायमान हो रहा है शहर
सिमडेगा : क्रिसमस का पर्व जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, शहर क्रिसमस के रंग में ढलता जा रहा है. हर तरफ यीशु की भक्ति के गीत सुनायी पड़ रहे हैं. बाजारों में भीड़ बढ़ गयी है. लोग त्योहार की तैयारी में जुट गये हैं. क्रिसमस को देखते हुए घरों की साफ-सफाई की जा रही है.
गिरजा घरों को भी रंगरोगन के बाद सजाया जा रहा है. गिरजा घरों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान की तैयारी हो रही है. आकर्षक चरनी का निर्माण किया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर बाजार भी सज गया है. फुटपाथ में भी दुकानें लगायी गयी हैं. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. सजावट के सामान की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है.
विभिन्न प्रकार के फूल, पत्तियां बेची जा रही हैं. पटाखों की भी जम कर बिक्री हो रही है. कपड़ा के अलावा जूता-चप्पल आदि की दुकानों में भी भीड़ लगी है. गुरुवार को बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. मुख्य पथ व कचहरी रोड में काफी गहमा गहमी देखी गयी. क्रिसमस गैदरिंग मनाने का भी सिलसिला जारी है.