सिमडेगा: विभिन्न समस्याआें को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में ग्रामीणों ने बोलबा-ठेठइटांगर मुख्य पथ को ताराबोगा के निकट जाम कर दिया. करीब आठ बजे ताराबोगा, दुमकी, कोरोमियां व ठेठइटांगर आदि गांव के करीब 500 ग्रामीण जमा होकर रोड जाम कर नारेबाजी करने लगे. रोड जाम कर रहे ग्रामीण सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा, विद्युत की लचर व्यवस्था में सुधार एवं मोबाइल टावर को चालू करने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है, किंतु अब तक मुआवजा राशि नहीं दी गयी है. ऐसी स्थिति में सड़क चौड़ीकरण कार्य ठप करा दिया जायेगा. उनका यह भी कहना था कि बिजली की लचर व्यवस्था के कारण कई गांव अंधेरे में हैं. मोबाइल टावर संचालित नहीं होने के कारण संचार सेवा बाधित है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोरचा के अध्यक्ष लुइस कुजूर व जिला सचिव गुलरेज अहमद ने कहा कि उक्त मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार कुशवाहा, एसआइ बृज कुमार, सीओ पीयूषा शालिनी डोना मिंज जाम स्थल पहुंचे. अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लगभग 12 बजे जाम हटा लिया गया. जाम लगभग चार घंटे रहा. रोड जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर सुतगन टोपनो, अनिता कुजूर, मोरिश कुल्लू, निखिल बाड़ा, विनय केरकेट्टा, मो वसीम, रेखा बिलुंग, वासुदेव सिंह, जगरनाथ सिंह, गणेश सिंह, पावल डुंगडुंग के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.