19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी महासंघ का पांचवां जिला स्तरीय सम्मेलन में डीसी ने कहा, समस्याओं का समाधान होगा

सिमडेगा: एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के तत्वावधान में कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ जगबंधु महथा, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर […]

सिमडेगा: एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के तत्वावधान में कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ जगबंधु महथा, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जायेगा.

साथ ही उनकी मांगों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत व लगन से ही राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में हमें आसानी होती है. कर्मचारी अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तभी जिले का विकास संभव होगा.सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने कहा कि कर्मचारी अपने महत्व को समझें. कर्मचारियों के बल से ही जिले का काम होता है.

उन्होंने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि एकजुटता में ही बल है. इस मौके पर राज्य महासंघ के कमल किशोर यादव, शैलेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, पेंशनर समाज के राम कैलाश राम, वंशलोचन पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के डॉ रवानी, वाइके पांडेय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी दास एवं जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने अनुबंध कर्मचारी,एएनएम, सहिया, नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को नियमित करते हुए 30 हजार मानदेय करने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने किया.

कर्मचारी महासंघ का पुनर्गठन

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी महासंघ का पुनर्गठन चुनाव पर्यवेक्षक देवेंद्र प्रसाद की देखरेख में किया गया. इसमें नागेश्वर प्रसाद चौधरी को सम्मानित अध्यक्ष, योगेंद्र मेहरा,राजेंद्र सिंह मुंडा को मुख्य संरक्षक, विनोद बिहारी दास को अध्यक्ष, जगदीश साहू, पुष्पा कुमारी, नंदकिशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, दिवाकर साहू को उपाध्यक्ष, सुशील कुमार सिंह को सचिव,शिव शंकर राम, अनूप कुमार तिग्गा, राजेश कुमार यादव, ओमप्रकाश प्रसाद, नंदेश्वर दास को सह सचिव, विनोद कुमार साहू को कोषाध्यक्ष , विजय उरांव को कार्यालय सचिव बनाया गया. इसके अलावा 20 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें