Advertisement
खुले में शौच करना अभिशाप है : उपायुक्त
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत पतराटोली ग्राम में गड्ढा खोदो अभियान का उदघाटन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा की खुले में शौच करना एक अभिशाप है. खुले में शौच करने से अनेक […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत पतराटोली ग्राम में गड्ढा खोदो अभियान का उदघाटन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा की खुले में शौच करना एक अभिशाप है.
खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत हमारे जिले को खुले में शौच से मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान के तहत आज खड्ढा खोदो कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. आप सभी ग्रामीण इस अभियान का लाभ लेते हुए अपने-अपने घर में शौचालय जरूर बनावायें. शौचालय निर्माण सरकार द्वारा कराया जा रहा है.
इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया. ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलायी. ग्रामीण महिलाओं ने कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य फुल कुमारी समद, बीडिओ अजय भगत, सीओ प्रताप मिंज, वीरेंद्र तिवारी, चिंतामणि कुमार , कनीय अभियंता नितेश कुमार, कनीय अभियंता कुंदन कुमार के अलावा विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पदाधिकारी, पंचायत के वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement