Seraikela Kharsawan News : अपहरण कर मारपीट मामले में दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

मंगलवार को चांडिल कोर्ट के बाहर दो युवकों के साथ की गयी थी मारपीट

By AKASH | June 19, 2025 12:17 AM

चांडिल.

चांडिल कोर्ट के बाहर मंगलवार को जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी मो सैयद आरिफ एवं कपाली निवासी मो सब्बन के साथ मारपीट एवं अपहरण करने के मामले में चांडिल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा ने बताया कि इस मामले में मानगो के परसुडीह गुलाब बाग निवासी महताब अंसारी एवं आजादनगर बागानसाही रोड नंबर 7 निवासी रियाज अहमद को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मालूम हो कि मंगलवार को मो सैयद आरिफ एवं मो सब्बन जमीन संबंधित मामले में चांडिल कोर्ट आया था. इसी दौरान 8-10 की संख्या में लोग आकर दोनों के साथ मारपीट करने लगे. दोनों किसी तरह जान बचाकर अपनी स्कॉर्पियो से भागने लगे. तभी चांडिल डैम रोड स्थित गांगुडीह काॅलोनी के समीप उनकी स्कॉर्पियो को पीछा कर रोका. दोनों के साथ जमकर मारपीट की. स्कॉर्पियो से निकालकर दोनों का अपहरण कर ले गया. स्कॉर्पियो को बीच सड़क पर छोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों को टीएमएच में ले जाकर छोड़ दिया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. पीड़ित ने इस मामले में नौ लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है