Seraikela Kharsawan News : गौरी नदी घाट से ट्रक और ट्रैक्टर जब्त, कई डोंगियां नष्ट

बालू के अवैध उठाव के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई की

By ATUL PATHAK | June 12, 2025 11:01 PM

चांडिल. चांडिल प्रखंड के गौरी बालू घाट पर गुरुवार को बालू के अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, चांडिल के सीओ अमित कुमार व कपाली ओपी पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में गौरी नदी क्षेत्र में औचक छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे 407 ट्रक व एक ट्रैक्टर (बालू सहित) को जब्त कर कपाली थाना को सुपुर्द कर दिया. इसके अतिरिक्त, बालू परिवहन में प्रयुक्त कई डोंगियों को मौके पर नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध बालू खनन पर निरंतर निगरानी व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है