Seraikela Kharsawan News : सेविकाओं ने जागरूकता फैलाने की शपथ ली

खरसावां में नशामुक्ति प्रशिक्षण पर कार्यशाला आयोजित

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:28 PM

खरसावां. खरसावां स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को नशामुक्ति अभियान के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. बाल परियोजना पदाधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ने नशा में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वस्तुएं, दवाइयां व अलग-अलग तरह के केमिकल के बारे में जानकारी दी. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने मादक पदार्थ के रोकथाम पर बल दिया. कहा कि मादक पदार्थ का उपयोग शरीर के लिए हानिकारक है. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नशामुक्त समाज की दिशा में लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. मौके पर सरस्वती मांझी, चंद्रावती अल्डा, शुभांकर लेंका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है