सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सुदेश महतो ने उठाये गंभीर सवाल, कहा- सेरेंडर पॉलिसी के बावजूद एनकाउंटर क्यों?

Surya Hansda Encounter: सुदेश महतो ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर कई गंभीर सवाल उठाते हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि जब सेरेंडर पॉलिसी लागू है, तो फिर सूर्या हांसदा के मामले में ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि उनका एनकाउंटर करना पड़ा.

By Dipali Kumari | August 21, 2025 12:30 PM

Surya Hansda Encounter | सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: आजसू पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अगर सूर्या हांसदा मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठ रहें है, तो उसकी वजह भी है. राज्य में जब सेरेंडर पॉलिसी लागू है, तो फिर सूर्या हांसदा के मामले में ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि उनका एनकाउंटर करना पड़ा.

इस एनकाउंटर पर सवाल उठना लाजमी- सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा, सूर्या हांसदा का क्या रिकॉर्ड रहा है वह मैं नहीं जानता. अगर उनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है तो, क्या सरकार ने अपने पॉलिसी के तहत सूर्या हांसदा को सेरेंडर पॉलिसी के तहत मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया था? ऐसे में सवाल उठना लाजमी है. पुलिस पर परिवार के भी कई गंभीर आरोप है. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर में कई तरह से प्रश्न खड़ा हो रहे है. इसमें सरकार को जवाब देना पड़ेगा, अन्यथा जो भी आरोप लग रहे हैं, उसे और बल मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

नगड़ी में दिख रहा है झामुमो का दोहरा चरित्र

नगड़ी में रिम्स-टू की जमीन के मुद्दे पर भी आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि नगड़ी में झामुमो का दोहरा चरित्र दिख रहा है. जब पहले की सरकार ने वहां काम करने की इच्छा जताई थी, तो झामुमो के लोग वहां विरोध कर रहे थे. और अब वही झामुमो के नेता जमीन को खाली करने में लगे हुए हैं.

रानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले सुदेश महतो

आजसू अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो पार्टी कार्यकर्तओं के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर पहुंचे. यहां पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप महतो से मुलाकात की, जिनका हाल ही में पैर का ऑपरेशन हुआ है और स्वास्थ्य खराब चल रहा है. सुदेश महतो ने दिलीप महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान आजसू पार्टी के ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, वरिष्ठ नेता माकड़ महतो, युवा नेता अमित महतो, युवा नेता संजय मेहता और दूर्गा महतो भी मौजूद रहें.

इसे भी पढ़ें

BIT मेसरा में छात्रा से छेड़खानी और ब्लेड से हमला, कैंपस में देर रात तक हंगामा

70 लाख की लागत: बकरी बाजार में बन रहा अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल, जानिए क्या होगा खास

दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात: वृद्ध दंपति की घर में घुसकर निर्मम हत्या