Seraikela Kharsawan News : विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया

नौरंगराय सूर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

By ATUL PATHAK | June 24, 2025 11:24 PM

चांडिल. नौरंगराय सूर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को 10वीं के छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय, कदमा के डॉ इंद्रजीत गोराई, चांडिल के चिकित्सा पदाधिकारी शुभेंद्र शेखर हांसदा, विद्यालय सचिव डॉ शिशिर कुमार चटर्जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसमें स्कूल के टॉप 10 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट वॉच, मैडल,प्रशस्ति पत्र,स्कूल बैग तथा स्वर्गीय पूर्णचंद्र गोराई के स्मृति में डॉ इंद्रजीत गोराई के द्वारा नगद राशि के रूप में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. 2024- 25 का माध्यमिक परीक्षा में छात्रा नेहा हालदार ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान एवं कोल्हान में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. वही छात्र रिंकू सतपति जिला में चतुर्थ व कोल्हान में 9 वां रैंक, जगन्नाथ सेन और विनीत कुमार संयुक्त रूप से जिला में पांचवां रैंक व कोल्हान में दसवां रैंक,अभिजीत सेन ने जिला में 6वां रैंक,जगदीश राय जिला में 7वां रैंक, मृनमयी सिंह सरदार जिला में 9वां रैंक, आशीष महतो, वृष्टि खाॅ, पवन महतो तीनों ने जिला में 10वां रैंक प्राप्त की है. वहीं विद्यालय स्तर पर हर्षिता राज 8वां स्थान, खुशबू कुमारी 9वां स्थान पर तथा राहुल आदित्य देव ने 10वां स्थान प्राप्त किया. इस दौरान एसडीओ विकास कुमार राय ने कहा कि छात्र हमेशा मन लगाकर पढ़ाई करे तो उसका परिणाम अच्छा आना ही है. छात्र हमेशा अपने गुरु से सीखने का काम करे. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कुणाल कुमार, उप प्राचार्य सुब्रत चटर्जी, विष्णु सिंह, देवाशीष मंडल, सौरभ बनर्जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है