Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में रथयात्रा मेला 28 जून से, 18वीं बार अध्यक्ष चुने गये मनोज चौधरी

आस्था और उत्सव का संगम; 28 जून से 10 जुलाई तक चलेगा रथयात्रा मेला

By ATUL PATHAK | June 15, 2025 11:49 PM

सरायकेला. सरायकेला की रथयात्रा मेला के आयोजन को लेकर श्री जगन्नाथ समिति की बैठक माैसीबाड़ी परिसर में मनोज चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मेला के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि 27 जून को रथयात्रा है. 28 जून को भगवान जगन्नाथ अपने बडे़ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी जायेंगे. 28 जून से ही मेला का शुभारंभ होगा. मेला के आयोजन, विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती, वालंटियर्स आदि को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि रथयात्रा मेला सांस्कृतिक विरासत के साथ हमारी धार्मिक परंपरा और आस्था का संगम है, इसे सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है. बैठक को भोला माहंती, रूपेश साहू, राकेश महांती पंडित सानो आचार्य, ज्योति लाल साहू, अमिताभ मुखर्जी ने भी संबोधित किया.

28 जून से 10 जुलाई तक चलेगा मेला

अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि इस बार रथ यात्रा मेला चार दिन अधिक रहेगा. मेला 28 जून से शुरू होकर 10 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मेला के प्रति आकर्षण को देखते हुए इस बार चार दिन बढ़ाया गया है.

कमेटी का पुनर्गठन, लगातार 18वीं बार अध्यक्ष चुने गये मनोज

बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें लगातार 18वीं बार मनोज कुमार चौधरी को अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष में गोविंद साहू, भोला मोहंती, सचिव छोटेलाल साहू, सांस्कृतिक सचिव रूपेश साहू व सुदीप कवि चुने गये.

मेला में आकर्षण का केंद्र रहेगी देवसभा

रथयात्रा मेला में देवसभा का भी आयोजन होगा. देवसभा विशालकाय गरुड़ पर विराजित लक्ष्मी नारायण की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी. साथ ही विभिन्न देवी-देवताओं की लीलाओं पर आधारित प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण के कार्य में जुटे हुये हैं. जबकि गुंडिचा मंदिर का भी रंग-रंगोन कार्य पूरा कर लिया गया है.

बैठक में ये थे उपस्थित

गोविंद साहू, छोटेलाल साहू, मुकेश कुमार साहू, ध्रुवो मोदक, मनबोध कुमार, ज्योति लाल साहू, शंभू आचार्य, सौरभ साहू ,अविनाश कवि, कृष्णा राना, गोविंद नाग मोदक, परेश नाग मोदक, दिनेश साहू, कमल नाग, गणेश कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, गौतम नायक, सुदीप कुमार कवि ,श्रीधर सिंहदेव, पंकज कुमार साहू, रुपेश कुमार मांहती, कृष्णा पटनायक, राजेश कुमार भोल, कृष्णा सिंह, बल्लू कर मोदक, रोशन साहू, ऋतिक साहू, गुना सिंह मोदक, अश्विनी मोदक, बबलू साथुवा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है