Seraikela Kharsawan News : राजनगर. 14 व 15 को रजो संक्रांति पर्व

छऊ नृत्य के विजेता प्रतिभागियों को मिलेगा इनाम

By ATUL PATHAK | June 10, 2025 11:34 PM

राजनगर. राजनगर प्रखंड के ईचापीढ़ में रजो संक्रांति का पर्व 14 जून व बाकी गांवों में 15 जून को मनाया जायेगा. यह पर्व में झूला झूलने की प्राचीन परंपरा रही है. इसलिए इसे झूला पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व की तैयारी में ग्रामीण जुटे हुए हैं.

मगरकेला व सारंगपोसी गांव में होंगे छऊ नृत्य

रजो संक्रांति को लेकर मगरकेला गांव में छऊ नृत्य का आयोजन होगा. वहीं दूसरे दिन रजो संक्रांति पर्व मनाया जायेगा. इसी तरह सारंगपोसी गांव में 16 जून को सरायकेला शैली छऊ नृत्य एवं ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सारंगपोसी ग्राम प्रधान भक्तू मार्डी ने बताया कि ड्रामा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गये हैं. इसमें प्रथम पुरस्कार ₹20,000, द्वितीय पुरस्कार ₹17,000, तृतीय पुरस्कार ₹14,000 एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹11,000 से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और लोककला को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है