Seraikela Kharsawan News : पौधा लगाएं, जल बचाएं व प्रकृति को हरा-भरा बनाएं

डीडीसी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण

By ATUL PATHAK | June 5, 2025 10:50 PM

सरायकेला. जिला समाहरणालय के समीप डीडीसी आशीष अग्रवाल ने सखी वन स्टॉप सेंटर( गौरांगडीह) का औचक निरीक्षण किया. डीडीसी ने केस रजिस्टरों की जांच की. इसमें सखी वन स्टॉप सेंटर की ओर से लाभार्थियों को दी गयी विभिन्न सेवाओं जैसे चिकित्सा सहायता, काउंसलिंग व नि:शुल्क विधिक सहायता का विवरण दर्ज पाया गया. कहा कि केंद्र का उद्देश्य एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को समग्र सहायता उपलब्ध कराना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, पुनर्वास, सुरक्षा और विधिक सहयोग शामिल हैं. डीडीसी अग्रवाल ने कहा कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण अथवा किसी अन्य प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाएं व बच्चे हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण : निरीक्षण के बाद डीडीसी आशीष अग्रवाल ने सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में पौधरोपण किया. कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है. कहा कि एक पौधे लगाएं, जल बचाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं. इस अवसर पर कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है