Seraikela Kharsawan News : वादों का झुनझुना बजाकर सत्ता में लौटे, अब जनता को ठग रहे : रमेश

ध्वस्त कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर गरजे नेता, सीओ को ज्ञापन

By ATUL PATHAK | June 24, 2025 11:30 PM

राजनगर. झारखंड में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति, व्यापक भ्रष्टाचार, बिजली-पानी की बदहाल स्थिति, अवैध बालू, पत्थर और कोयले की लूट साथ ही बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजनगर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजनगर पूर्वी भाग के कार्यक्रम प्रभारी उज्ज्वल मोदक और पश्चिमी भाग के प्रभारी मनसा लोहार के संयुक्त नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम में रमेश हांसदा ने कहा कि चुनाव पूर्व महिलाओं को मईयां सम्मान योजना का झुनझुना दिखाकर वोट लेने वाली हेमंत सरकार अब उन्हीं महिलाओं को ठग रही है. आज महिलाएं इस योजना के लिए बीडीओ कार्यालय की चक्कर काट रही हैं. बुजुर्गों की पेंशन महीनों तक रोकी जा रही है. वहीं पूर्व विधायक अनंत राम टुडू ने भी हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरा प्रदेश विधि व्यवस्था के पतन, भ्रष्टाचार, हत्या, बलात्कार और लूट की आग में झुलस रहा है. अंत में सीओ को ज्ञापन सौंपा गया. आक्रोश प्रदर्शन में सोमनाथ सोरेन, मेघराय मार्डी, बलदेव मंडल, बिनोद ज्योतिष, उज्ज्वल मोदक, नारायण महतो, मनसा लोहार, राज कपूर प्रधान, अजीत मंडल, जामिनी महाकुड़ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है