Seraikela Kharsawan News : सरायकेला. किसानों का 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज मिलना शुरू

धान के साथ मोटे अनाज की खेती करें किसान : डीसी

By ATUL PATHAK | June 10, 2025 11:57 PM

सरायकेला. सरायकेला लैंपस कार्यालय परिसर में मंगलवार को खरीफ की खेती के लिए किसानों में बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी नितिश कुमार ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से निरंतर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत किसानों को 50% अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. अब किसान को खेती करने में कम लागत के साथ अधिक मुनाफा मिलेगा. उन्होंने कृषकों को धान की खेती के साथ दलहन, तेलहन, मोटे अनाज व अन्य वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. कृषि कार्य में अधिक मुनाफा के लिए किसानों को संगठित होकर आधुनिक तकनीक से खेती करने व सरकारी स्तर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा. इससे पूर्व कार्यक्रम का डीसी नितिश कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

नवीनतम तकनीक से खेती कर आमदनी बढ़ाएं : सोनाराम

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि आज का समय तकनीक का है. रोजगार के हर क्षेत्र में लोग तकनीक अपना कर अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं. किसान कृषि कार्य में भी तकनीक इस्तेमाल करें. और रोजगार का सृजन करें.

ब्लॉक चेन तकनीक से किसानों में बीज वितरित

बीज विनिमय व वितरण योजना के तहत ब्लॉक चेन तकनीक से किसानों को 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर कुछ किसानों के बीच वितरण किया गया. किसानों के बीच प्रभेद 7029 का वितरण किया जा रहा है. यह 130 से 145 दिनों में तैयार होता है, इसे मध्यम और निम्न कोटि की जमीन में भी लगाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है