Seraikela Kharsawan News : बीएसएनएल में व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे तालाबंदी : उदय सिंहदेव

बीएसएनएल के अधिकारियों के कारण भारत सरकार की छवि धूमिल हो रही है

By ATUL PATHAK | June 15, 2025 11:52 PM

खरसावां. भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि खरसावां में बीएसएनएल के पदाधिकारियों की मनमानी चरम पर है. बीएसएनएल के अधिकारियों के कारण भारत सरकार की छवि धूमिल हो रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने बीएसएनएल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उनके पदाधिकारी दूसरे प्राइवेट एजेंसी से पैसे लेकर खरसावां सहित अन्य जगहों के नेटवर्क को बंद कर देते हैं ताकि बीएसएनएल के जो ग्राहक है अपना नंबर बीएसएनल से पोर्ट करा कर एयरटेल या जिओ में परिवर्तित कर दें. इन सारे विषय से जल्द ही केंद्रीय दूर संचार मंत्री भारत सरकार से अवगत कराएंगे. इस विषय से अवगत कराने के लिए कई बार महाप्रबंधक जमशेदपुर टेलीकॉम को कॉल करने पर भी वह कॉल रिसीव नहीं करते. भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि अगर बीएसएनएल के कर्मचारी नेटवर्क के समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं करेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी बाध्य होकर भारत सरकार की छवि को ठीक रखने के लिए इन पदाधिकारी को सबक सिखाने का काम करेगी. साथ ही बीएसएनल के सरायकेला ऑफिस की तालाबंदी भी की जाएगी. उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि खरसावां सहित अन्य क्षेत्र के बीएसएनएल के नेटवर्क को ठीक करें अन्यथा हम बाध्य होकर बीएसएनएल के कार्यालय ताला बंदी करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है