Seraikela Kharsawan News : युवाओं को पार्टी से जोड़ें : सत्यनरायण महतो

सरायकेला. आजसू की बैठक संपन्न, सांगठनिक मजबूती को लेकर हुई चर्चा

By ATUL PATHAK | June 15, 2025 11:47 PM

सरायकेला. स्थानीय परिसदन में आजसू पार्टी जिला संयोजक मंडली की बैठक केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला में पार्टी की सांगठनिक स्थिति की समीक्षा करते हुए संगठन को बूथस्तर पर मजबूत करने, अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराते हुए संगठन से जोड़ने, लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए समस्याओं के निराकरण करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सांगठनिक चर्चा को लेकर फिर से 18 जून को परिसदन में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्रीय सचिव सत्य नारायण महतो ने कहा कि जिला में पार्टी संगठन को ग्रासरूट पर मजबूत करना है. साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करना है. महतो ने राज्य की झामुमो सरकार को आड़े लेते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. सरकारी दफ्तरों में लूट की खुली छूट है. आमजन त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. बिना पैसे से जनता का कोई काम नहीं हो रहा है.

बिना पैसे जमीन का नहीं हो रहा म्यूटेशन : राम रतन महतो

कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो ने कहा कि राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. बिना पैसे के जमीन का म्यूटेशन तक नहीं हो रहा है. हर अंचल कार्यालयों में खतियानी ज़मीन को भी अभी तक सरकारी कर्मचारियों द्वारा पंजी टू में नहीं चढ़ाया गया है. इसके चलते राज्य के आदिवासी-मूलवासी अपनी ज़मीन का राजस्व दे नहीं पा रहे हैं. सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. मौके पर अंगुर महतो, दिनेश हांसदा, गौरी प्रसाद लायक, दिलीप महतो, पुलक कुमार सतपथी, भोलानाथ प्रधान, राजेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है