Seraikela Kharsawan News : डायरिया के चार मरीज मिले

बुधवार को जांच के दौरान डायरिया के चार नये मरीज मिले.

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 10:15 PM

चांडिल. नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी गांव के तिलाइटांड़ टोला में तीसरे दिन भी डायरिया का कहर जारी है. बुधवार को तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया. बुधवार को जांच के दौरान डायरिया के चार नये मरीज मिले. तीन दिनों में कुल मिलाकर डायरिया के 21 मरीज मिले हैं. बुधवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो तिलाइटांड़ गांव पहुंचकर इलाजरत मरीजों का हाल जाना. विधायक सविता महतो ने नीमडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो को मरीजों का बेहतर इलाज करने, जब तक गांव में स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक शिविर लगाने का निर्देश दिया.

बीडीओ को चापाकल की मरम्मत का दिया निर्देश

विधायक सविता महतो ने गांव का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से मिलीं. साथ ही गांव की पेयजल संबंधित जानकारी ली. इस दौरान गांव के खराब चापाकल की मरम्मत कराने का निर्देश बीडीओ कुमार एस अभिनव को दिया. ग्रामीणों के बीच विधायक ने ओआरएस पैकेट बांटे. ग्रामीणों को पानी को उबालकर पीने व आसपास के क्षेत्र की सफाई रखने को कहा. मौके पर नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिनव व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी.

ये हैं डायरिया से ग्रसित मरीज:

मंगली मुदी (21), उषा मुदी (20), जवा मुदी (25), चुपी मुदी (62), मुचीराम मुदी (27), पिनका मुदी (23), अंजन महतो (64), पांडव महतो(40), सौरभ महतो (10), बसंती महतो (35), विजय महतो (67), पलासी महतो (35), सुशील महतो (45), श्रुति महतो (17), द्रौपदी महतो (42), समली महतो (19), संध्या मुदी (42) डायरिया पीड़ित मरीज हैं. इसमें से कुछ लोगों का इलाज एमजीएम व कुछ लोगों का इलाज सीएचसी नीमडीह में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है