Seraikela Kharsawan News : कोलकाता के नेताजी भवन में छऊ नृत्य का होगा प्रदर्शन

कोलकाता के नेताजी भवन में वर्ल्ड म्यूजिक डे पर कार्यक्रम में सरायकेला छऊ कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शित किया जायेगा

By ATUL PATHAK | June 20, 2025 9:56 PM

सरायकेला. कोलकाता के नेताजी भवन में वर्ल्ड म्यूजिक डे पर कार्यक्रम में सरायकेला छऊ कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शित किया जायेगा. सरायकेला के केदार आर्ट सेंटर के कलाकार शुक्रवार को निदेशक मलय साहू के नेतृत्व में रवाना हुए. कलाकार वहां हर पार्वती, मयूर, राधा कृष्ण सहित अन्य नृत्य प्रस्तुत करेंगे. संस्था के निदेशक मलय साहू ने बताया कि वर्ष 1937 में सरायकेला के कलाकारों द्वारा नेताजी भवन में सरायकेला छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया था. उस समय महात्मा गांधी सहित कई बडे़ नेताओं ने सरायकेला छऊ नृत्य की काफी प्रशंसा की थी. छऊ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में गुरुचरण महतो, गुरु प्रसाद बास्के, बहादुला कुंभकार, कुश कुमार कारवां, भैरव प्रामाणिक, युधिष्ठिर महतो ,अमित कुमार साहु , विवेक कुंभकार , बद्रीनाथ कुंभकार , सृष्टि रंजन महतो ,अभिजीत दित शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है