Seraikela Kharsawan news : बुरुडीह ने भोलाइडीह को पराजित किया

खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सोमवार जिला फुटबॉल लीग के दो मैच खेले गये.

By AKASH | July 14, 2025 11:17 PM

खरसावां.

खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सोमवार जिला फुटबॉल लीग के दो मैच खेले गये. पहले मैच में किलर मेन बुरुडीह की टीम ने एमएलसी भेलाइडीह (सीनी) की टीम को 5-2 से पराजित कर अपने ग्रुप में पहली जीत दर्ज की. बुरुडीह की ओर से दीनू सुंडी और दिनेश हेंब्रम ने 2-2 जबकि विशाल बानरा ने एक गोल किया. वहीं सीनी की ओर से गुरुपद सरदार और रोहित हेंब्रम ने एक-एक स्कोर किया. सोमवार को खेले गये दूसरे मैच में माहिर एफसी नयाडीह बनाम जेएमबी कोचा के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ड्र्रॉ हो गया. पहले हॉफ में माहिर एफसी के सूरसिंह सामड ने गोल दागा जबकि दूसरे हॉफ में कोचा के कृष्णा सामड ने एक गोल दाग कर मैच बराबरी पर ला कर रख दिया. पहले मैच में समीर कुमार नायक, धनंजय कालिंदी, दिकू हेंब्रम और लक्ष्मण सरदार ने रेफरी की भूमिका निभायी. जबकि दूसरे मैच रेफरी की भूमिका वीरेन पाल, संतोष महतो, रतन मुर्मू और कृष्णा पाड़िया ने निभा्यी. 15 जुलाई के मैच अर्बन सिटी सीतारामपुर बनाम यूनाइटेड एफसी चांडिल. समय 2:00 बजे, केएफसी खरसावां बनाम रीडिंग एफसी खरसावां. समय 4: 00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है