Seraikela Kharsawan News : आस्था, परंपरा और उल्लास के साथ निकलेगी रथयात्रा

प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारी लेकर पूजा समिति की बैठक खरसावां अंचल कार्यालय में

By ATUL PATHAK | June 24, 2025 11:27 PM

खरसावां. आगामी 27 जून को आयोजित होने वाली प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारी लेकर पूजा समिति की बैठक खरसावां अंचल कार्यालय में हुई. रथयात्रा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी लगा कर निगरानी करने, रथयात्रा के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती करने, 26 जून को सुबह 7 बजे से पूजा समिति की ओर से स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि प्रभु जगन्नाथ की सरकारी रथयात्रा को आकर्षण बनाने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. साथ ही 27 जून को रथयात्रा व पांच जुलाई को बाहुड़ा यात्रा के दौरान रथ के आगे घंटों संकीर्तन किया जायेगा. साथ ही ओडिशा के कलाकारों की ओर से देवदासी वेशभूषा पर नृत्य प्रस्तुत की जायेगी. एक जुलाई को हेरा पंचमी पर सास्कृतिक भंजन संध्या का आयोजन होगा. प्रशासन की ओर से रथयात्रा को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की गयी. रथयात्रा में सभी धार्मिक रस्मों को पारंपरिक ढंग से निभाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, मुखिया सुनीता तापे, नंदु कुमार पांडेय, मानिक प्रसाद सिंहदेव, सुशील षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है