Seraikela Kharsawan News : खरसावां में रथयात्रा को लेकर सीओ ने की बैठक
बाहुड़ा रथयात्रा में ओडिशा के कलाकार मृदंग के साथ करेंगे संकीर्तन
खरसावां. खरसावां अंचल कार्यालय में सीओ कप्तान सिंकु की अध्यक्षता में रथयात्रा के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में सभी धार्मिक परंपराओं को निभाने का निर्णय लिया गया. बताया कि प्रभु जगन्नाथ के रथ की रंगाई से लेकर नेत्रोत्सव, रथयात्रा, मौसीबाड़ी में पूजा-अर्चना व बाहुड़ा रथयात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर चर्चा की गयी. बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अभी तक पूजा मद के लिए आवंटन नहीं मिला है. रथयात्रा पर सरकारी फंड से करीब 80 हजार रुपये खर्च होने की बात कही गयी. 27 जून को रथयात्रा व पांच जुलाई को बाहुड़ा रथयात्रा के दौरान ओडिशा के कलाकार मृदंग के साथ संकीर्तन करेंगे. साथ ही एक जुलाई को काली मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन होगा. रथयात्रा के पूर्व शहर की साफ-सफाई कराने, विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती करने, रथयात्रा के दिन जरूरी सेवाओं के साथ अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. इस अवसर पर राकेश दाश, गोवर्धन राउत, नंदू पांडेय, नयन नायक, रति रंजन नंदा, वैद्यनाथ नायक, प्रभाष साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
