Seraikela Kharsawan News : बाइक स्टंट करने वालों पर होगी कार्रवाई

बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

By ATUL PATHAK | June 5, 2025 11:22 PM

सरायकेला. बकरीद को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. साथ ही थाना स्तर पर उठाये गये मुद्दों जैसे पेयजल, बिजली, साफ सफाई का शीध्र समाधान करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे. पीएचइडी, अग्निशमन, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर निकाय के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया ताकि आपातस्थिति में तुरंत नियंत्रण पाया जा सके.

सदर सहित सभी सीएचसी में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहने का निर्देश

डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा दल अलर्ट मोड पर रहें. डीसी ने सड़क सुरक्षा को देखते हुए बाइक रेसिंग करने व स्टंट करने वालों पर निगरानी रखने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

अफवाहों पर ध्यान न दें :

एसपी एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि बकरीद पर किसी भी समुदाय को परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान रहे. सभी प्रतिनियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रो-एक्टिव मोड में कार्य करें.एसपी ने संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि समाज में सौहार्द्र बिगाड़ने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. भ्रामक जानकारी की सूचना तुरंत संबंधित थाना को दें ताकि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है