कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने किया विद्यालय का निरीक्षण
Advertisement
आश्रम विद्यालय कुचाई में शुरू होगी सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई
कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने किया विद्यालय का निरीक्षण सरायकेला : अब सरकारी विद्यालयों में भी निजी विद्यालयों की तर्ज पर सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई शुरू होगी. जिले के सुदूरवर्त्ती कुचाई प्रखंड स्थित एकलव्य आश्रम विद्यालय में इसी शैक्षणिक सत्र से सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई शुरू की जायेगी. शनिवार को कल्याण विभाग के संयुक्त […]
सरायकेला : अब सरकारी विद्यालयों में भी निजी विद्यालयों की तर्ज पर सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई शुरू होगी. जिले के सुदूरवर्त्ती कुचाई प्रखंड स्थित एकलव्य आश्रम विद्यालय में इसी शैक्षणिक सत्र से सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई शुरू की जायेगी. शनिवार को कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सीके सिंह सरायकेला पहुंचे एवं आइटीडीए निदेशक बाल किशुन मुंडा संग बैठक कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. बैठक के पश्चात संयुक्त सचिव सीके सिंह ने कहा कि कुचाई स्थित एकलव्य आश्रम विद्यालय में विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पठन पाठन की सारी व्यवस्था की जा रही है.
श्री सिंह ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आश्रम विद्यालय में इसी शैक्षणिक सत्र से सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई शुरू की जाएगी. इसको लेकर उन्होंने आश्रम विद्यालय का निरीक्षण भी किया.
संजय गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में होगी दसवीं कक्षा तक पढ़ाई:
संयुक्त सचिव श्री सिंह ने बताया कि संजय ग्राम स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय को इसी शैक्षणिक सत्र से उच्च विद्यालय में अपग्रेड करते हुए विद्यालय में दसवीं कक्षा तक पठन पाठन शुरू किया जायेगा. इसके लिए विभाग की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय में पहले पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई होती थी.
जिले में एक और आश्रम विद्यालय खोलने का प्रस्ताव:
संयुक्त सचिव श्री सिंह ने बताया कि जिले में एक और एकलव्य आश्रम विद्यालय खोलने का प्रस्ताव है. इसके लिए जिला के नीमडीह प्रखंड का चयन किया गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement