सरायकेला : सरायकेला वन क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर गांव में वन भूमि पर अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे धारी लेयांगी के घर को विभाग ने तोड़ दिया. जबकि चोरबांधा गांव में वनभूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे गोमा मांझी, डुरका माझी, अनीता माझी व किसुन माझी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
यह जानकारी देते हुए रेंजर सुरेश प्रसाद ने बताया कि भरतपुर में विभाग ने वन भूमि में धारी लेयांगी द्वारा बनाये घर को तोड़ दिया. जबकि चोरबांधा गांव में वन भूमि पर कब्जा कर घर बनाये चार आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस दिया गया है. नोटिस में वन भूमि पर बनाये घरों को एक सप्ताह के अंदर स्वयं तोड़ने का निर्देश दिया गया है. घरों को स्वयं नहीं तोड़ने की स्थिति में वन विभाग द्वारा घरों को तोड़ा जायेगा. वन विभाग द्वारा घरों को तोड़े जाने पर तोड़ने में लगे खर्च भी आरोपी को ही वहन करना पड़ेगा.