8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ की गिरफ्तारी के खिलाफ काली पट्टी बांध जताया विरोध

सरायकेला : एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में लावालौंग प्रखंड के बीडीओ अफताब आलम की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. एडीसी कुंज बिहारी पांडे ने बताया कि झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारी संघ की विगत दिनों बैठक हुई थी. जिसमें एसीबी द्वारा […]

सरायकेला : एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में लावालौंग प्रखंड के बीडीओ अफताब आलम की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. एडीसी कुंज बिहारी पांडे ने बताया कि झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारी संघ की विगत दिनों बैठक हुई थी. जिसमें एसीबी द्वारा बीडीओ की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध करने का निर्णय लिया गया था. उसी निर्णय के आधार पर सोमवार को काली पट्टी बांध कर विरोध किया गया.

उन्होंने कहा कि एसीबी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को जबरन फंसा कर वाहवाही लुटने का काम कर रही है. बीडीओ की गिरफ्तारी के खिलाफ झासा के केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सरायकेला एसडीओ संदीप दूबे, बीडीओ पूनम अनामिका नाग, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, बीडीओ साइमन मरांडी व अन्य उपस्थित थे.

सिमरिया बीडीओ के निधन पर जताया शोक:
झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारी संघ सरायकेला इकाई द्वारा सिमरिया प्रखंड के बीडीओ लीना प्रिया के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शौक सभा में एडीसी कुंज बिहारी पांडे ने कहा कि बीडीओ लीना प्रिया के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत हैं. इस दुख की घड़ी में संघ के सभी सदस्य परिवार के सदस्य के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें