चक्रधरपुर : रोशनी का त्योहार दीपावली की खरीददारी करने के लिये मंगलवार को चक्रधरपुर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मिट्टी से तैयार खिलौना, दीया, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा, थर्मोकोल से तैयार घरौंदे, पटाखे, सजावट की सामग्री, रंग-बिरंगी बिजली बत्ती, पूजन सामग्री, मिठाई से बाजार पट गया है.
दिन भर बाजार में खरीद बिक्री का दौर चलता रहा. मिट्टी से तैयार खिलौना लोगों को लुभा रहा है. हाथी, घोड़ा, गुड़िया आदि खिलौना बच्चों को आकर्षित कर रहा है. 50 से 2000 रुपये तक की गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा बाजार में बिक रही है. गुदड़ी बाजार दुर्गा मंदिर के समीप पटाखा दुकान से सज गया है. गुदड़ी बाजार चावल पट्टी में मिट्टी के खिलौना व गणेश लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमा से पट गया है.