राजनगर पहुंचा प्रशासनिक अमला, किया निरीक्षण
राजनगर : जिला उपायुक्त कृपानंद झा एवं एसपी इंद्रजीत महथा गुरुवार को राजनगर प्रखंड के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जवाहरलाल नेहरू सोलर पावर प्लांट, नवोदय विद्यालय सिजुलता एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली.
सबसे पहले उपायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सफाई कार्य में लापरवाही पर तीन सफाई कर्मियों के एक माह के वेतन निकासी पर रोक लगाने का आदेश दिया. इसके अलावा केंद्र के डॉ विनय सिद्धेश, डॉ दीप सिखा मिंज एवं डॉ मनरमा सिद्धेश अनुपस्थित पाये गये.
इस कारण इन तीनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके पूर्व भी उपायुक्त ने डॉ विनय सिद्धेश एवं डॉ मनोरमा सिद्धेश को केंद्र से अनुपस्थित पाया था. उस समय भी जिले के सिविल सजर्न को कार्रवाई का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके उपरांत उपायुक्त ने सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने प्लांट के स्थिति की जानकारी ली.
तत्पश्चात नवोदय विद्यालय सिजुलता का निरीक्षण किया, लेकिन विद्यालय में छुट्टी होने के कारण वे तुरंत लौटे गये. मुख्य मार्ग से विद्यालय जाने वाली सड़क को भी देखा तथा विभागीय अभियंता को बनाने का आदेश दिया.
विद्यालय के शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा से गश्ती बढ़ाने की मांग की. उपायुक्त ने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में एडीसी चंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारिका बैठा, अंचलाधिकारी मनोहर महतो आदि भी शामिल थे.