कुचाई : आपसी झगड़े से तंग आकर कारण कुचाई थाना के गुमफु गांव के जोजोदा टोला में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. कुचाई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि सामा मुंडा ने अपनी पत्नी लालमुनी मुंडा (33) की तलवार से काट कर हत्या कर दी. जिस वक्त सामा मुंडा ने घटना को अंजाम दिया, उस वक्त लालमुनी सोयी हुई थी. घटना 13 अक्तूबर की है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पति–पत्नी में काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. इसी से तंग आ कर सामा ने पत्नी लालमुनी की हत्या कर दी. कुचाई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति सामा मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.