खरसावां : कुचाई के सुरसी हिल में 80 लाख की लागत से वन विभाग का गेस्ट हाउस बन कर तैयार है. अब इसके उदघाटन का इंतजार है. वन विभाग की ओर से कुचाई के सुरसी गेस्ट हाउस में दो कमरों वाला नया गेस्ट हाउस बन कर तैयार हो गया है. इसमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है.
सुरसी हिल में पुराने गेस्ट हाउस की भी मरम्मत कर दी गयी है. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जल्द ही गेस्ट हाउस का उदघाटन करा दिया जायेगा. इधर खरसावां में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भव्य गेस्ट हाउस बन कर तैयार है. गेस्ट हाउस की अंदरुनी साज-सज्जा की जा रही है. खरसावां अग्र परियोजना केंद्र परिसर में भी करीब 60 लाख की लागत से गेस्ट हाउस पिछले एक साल से बन कर तैयार है. यहां अब तक फर्नीचर नहीं लगाया गया है. इन तीनों गेस्ट हाउस का उदघाटन इसी माह ही होने की संभावना है.