खरसावां : कुचाई के लैप्सो गांव में दिवाना क्लब के तत्वावधान में 62 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टोकलो की टीम ने मैच के अंतिम समय में रामायसाल को एक गोल दाग कर जीत दर्ज कर ली. विजेता टोकलो की टीम को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने तथा उप विजेता रामायसाल की टीम को पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा ने पुरस्कृत किया. इसके अलावा छठे स्थान तक रहने वाले टीमों को भी पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुचाई बीडीओ मुकेश कुमार मछुआ, थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, जिला प्रभारी विनोद सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर भी बनाया जा सकता है. श्री मुंडा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. श्री मुंडा ने कहा कि खेल के विकास के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे.