23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहुंचे सीएम, एक दिन की राजधानी बनी चाईबासा

जमशेदपुर/चाईबासा : लाल-पीली बत्ती वाली गाड़ियों का सायरन, उसकी पीछे गाड़ियों का काफिला और हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट के बीच चाईबासा का पूरा दिन (मंगलवार) बीता. आम दिनों में सामान्य रहने वाला पश्चिमी सिंहभूम का चाईबासा मंगलवार को स्टेट कैपिटल के रूप में तब्दील हो गया था. मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा कैबिनेट सर्किट हाउस में […]

जमशेदपुर/चाईबासा : लाल-पीली बत्ती वाली गाड़ियों का सायरन, उसकी पीछे गाड़ियों का काफिला और हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट के बीच चाईबासा का पूरा दिन (मंगलवार) बीता. आम दिनों में सामान्य रहने वाला पश्चिमी सिंहभूम का चाईबासा मंगलवार को स्टेट कैपिटल के रूप में तब्दील हो गया था.
मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा कैबिनेट सर्किट हाउस में मौजूद था. मंगलवार को चाईबासा के सर्किट हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में 22 फैसले लिये गये. सुबह से ही मंत्रियों, कैबिनेट सचिव, सचिव स्तर के अधिकारियों का चाईबासा में आना-जाना लगा था. पूरा क्षेत्र वीआइपी क्षेत्र में तब्दील हो गया था. इसे लेकर सर्किट हाउस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. दो मंत्रियों को छोड़कर सभी मंत्री, मुख्य सचिव राजीव गौबा, एडीजी एसएन प्रधान मौजूद थे. वहीं आयुक्त, डीआइजी से लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के तमाम पदाधिकारी सक्रिय रहे.
एक दिन के लिए सचिवालय बना सर्किट हाउस. चाईबासा सर्किट हाउस एक दिन के लिए सचिवालय बन गया था.सर्किट हाउस की सबसे पुरानी बिल्डिंग के बीचो बीच अधिकारियों के बैठने की जगह थी, ताकि मंत्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. बगल के कमरे में कैबिनेट मंत्रियों के बैठने का इंतजाम था. इसके ठीक पीछे करीब आधा दर्जन कंप्यूटर लगाये गये थे, ताकि सभी फैसले को टाइप किया जाये. उसके बगल में अधिकारियों के खाने का इंतजाम किया गया था. नये सर्किट हाउस बिल्डिंग में पत्रकारों के बैठने और प्रेस ब्रिफिंग का इंतजाम किया गया था.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नो कट बिजली की व्यवस्था. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ नो कट बिजली की व्यवस्था की गयी थी. अधिकारियों को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी मंत्री के प्रोटोकॉल में कमी न रहे.
सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर से रांची और सरायकेला-खरसावां से पुलिस जवान बुलाये गये थे.
आधे घंटे देर से शुरू हुई कैबिनेट की बैठक. चाईबासा के सर्किट हाउस में कैबिनेट की बैठक आधे घंटे देर से शुरू हुई.
दोपहर के साढ़े बारह बजे की जगह दोपहर एक बजे बैठक शुरू हुई. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. इसके बाद प्रेस ब्रिफिंग हुई. मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे थे. साथ में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें