खरसावां : राजखरसावां पावर ग्रिड में भाजपा और झाविमो के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. अवर निरीक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक शिव कुमार ठाकुर के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
विभाग की ओर से दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दयानंद प्रसाद भी मौजूद थे. प्रदर्शन शांतिपूर्वक हुआ. विभाग के अधीक्षण अभियंता नागेंद्र कुमार से वार्ता के साथ मिले आश्वासन से दोनों ही दलों के नेताओं ने शांतिपूर्ण रूप से अपना प्रदर्शन समाप्त किया.