सरायकेला : जिले के 90 संकुल साधन सेवी व नौ प्रखंड साधन सेवी बीआरपी सीआरपी कर्मचारी महासंघ के बनैर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गये. हड़ताली बीआरपी सीआरपी आज पहले दिन रांची में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत हड़ताल पर बैठे हुए हैं. शिक्षा विभाग के अहम सेतु माने जाने वाले अनुबंध कर्मी बीआरपी सीआरपी के हड़ताल पर चले जाने का विद्यालयों में शिक्षण एवं पठन-पाठन के अनुश्रवण पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है.
सभी बीआरपी व सीआरपी को प्रति दिन तीन स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करने का कार्य दिया गया है. बीआरपी सीआरपी की हड़ताल से यह काम बंद हो जायेगा. हालांकि जिला कार्यालय ने हड़ताल की अवधि में विद्यालयों के निरीक्षण व अनुश्रवण का कार्य बीईईओ व बीपीओ को करने का निर्देश दिया है.