विश्व लोक कला दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोले पद्मश्री गोपाल दुबे
Advertisement
कला : मनुष्य की जीवनरेखा, आत्मसंतुष्टि का माध्यम
विश्व लोक कला दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोले पद्मश्री गोपाल दुबे खरसावां : विश्व लोक कला दिवस पर अखिल भारतीय आदिवासी लोक कला परिषद् के झारखंड इकाई की आेर से छऊ नृत्य कला केन्द्र, खरसावां में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. सांस्कृतिक संध्या का उद्धाटन पद्मश्री गोपाल दुबे, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह […]
खरसावां : विश्व लोक कला दिवस पर अखिल भारतीय आदिवासी लोक कला परिषद् के झारखंड इकाई की
आेर से छऊ नृत्य कला केन्द्र, खरसावां में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. सांस्कृतिक संध्या का उद्धाटन पद्मश्री गोपाल दुबे, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा व छऊ गुरु तपन पट्टनायक ने दीप प्रज्वलित कर किया. पद्मश्री पंडित गोपाल दुबे ने कहा कि मनुष्य के लिए कला जीवन रेखा है.
सांसारिक परेशानियों को दूर करने एवं आत्मसंतुष्टि का यह सबसे बेहतर माध्यम है.
छऊ नृत्य कला में जीवन की हर-उतार चढ़ाव को दिखाया गया है. बीडीओ दयानंद प्रसाद जयसवाल ने कला संस्कृति को भारत की पहचान बताते हुए कहा कि इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक दायित्व है.
सांस्कृितक संध्या में कई लोक कलाओं का हुआ प्रदर्शन
सांस्कृतिक संध्या में कई लोक कलाओं का प्रदर्शन किया गया. मौके पर सरायकेला, खरसावां एवं मानभूम शैली छऊ के साथ-साथ हो व नटवा नृत्य के कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां, संगम परफॉर्मिंग आर्ट फांउडेशन सरायकेला, श्री जगन्नाथ आर्ट ऑफ स्कूल सरायकेला, विनायक छऊ नटवा बड़ाम,
शिवशक्ति छऊ नृत्य कला केन्द्र चिलकू (खरसावां), भवेश छऊ नृत्य कला केन्द्र देवरीडीह, शिवशक्ति छऊ नृत्य कला केन्द्र देवगिरीसाई (सरायकेला), मां मनसा छऊ नृत्य कला केन्द्र देवरीडीह, मासकल अखाड़ा बेहरासाई (खरसावां) सहित कई नृत्य दलों ने विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन किया.
कलाकारों को किया गया सम्मानित
राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र सरायकेला के प्रभारी निर्देशक तपन कुमार पटनायक, सुशांत कुमार महापात्र, मो. दिलदार, सुमित कुमार महापात्र, शिवचरण साहू, परवेज कैसर, बसंत कुमार गंतायत, लखीन्द्र नायक, उमेश कुमार बोदरा, जीत राय हासदा, मो. रमजान सहित कई सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, सरोज कुमार नायक, परमानंद नंद, नित्याषंकर नंद, सुदीप कुमार घोड़ाई, समीर नायक, हरेकृष्णा महापात्र, प्रभाकर मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement