36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, कंटेनमेंट जोन सील

साहिबगंज : उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार देर रात जिले से 03 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शहर के हबीबपुर का 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति भागलपुर से आया था. टेस्ट के दौरान यह संक्रमित पाया गया. राजमहल डेढ़गांवा से एक 52 वर्षीया महिला और एक 55 वर्षीय पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज पति-पत्नी हैं. इनकी पुत्री सदर अस्पताल में भर्ती थी और कोविड19 टेस्ट के दौरान इसे भी कोरोना संक्रमित पाया गया था.

उपायुक्त ने बताया कि इन सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना अस्पताल राजमहल में शिफ्ट किया गया है. इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जिला में कोरोना संक्रमित कुल 33 मरीज है, जिसमे 07 लोग स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं, दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है. जिले में अभी 24 एक्टिव मरीज है. इनका कोविड-19 अस्पताल राजमहल में इलाज चल रहा है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 156 नये केस, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3518

गुरुवार को राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के राधानगर से 35 वर्ष का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो पाकुड़ से आया था. पुलिस लाइन के एक एएसआई (59 वर्ष) भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वे भागलपुर से लौटे थे. डेढ़गावां की एक गर्भवती महिला भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिली है. यह महिला प्रसव के लिए सदर अस्पताल आयी थी. राधानगर राजमहल से ही एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.

बरहरवा प्रखंड से 2 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है. राजमहल प्रखंड से 18 संक्रमित पाये गये हैं. 16 एक्टिव मरीज हैं. 01 संक्रमित मरीज ठीक हो चुका है. एक बुजुर्ग की रांची में मौत हो गयी थी. सदर प्रखण्ड से 13 संक्रमित मिले हैं. 08 एक्टिव मरीज हैं. 04 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक मरीज की रांची में मौत हो चुकी है. जिले में कुल संक्रमित मरीज 33 हैं. एक्टिव मरीज 24 हैं. 07 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 02 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 के मद्देनजर डीसी वरुण रंजन के निर्देशानुसार जिले में 09 जगहों पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है. जिनमें से सदर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के सकरोगढ़ एसडीओ कोठी समीप, सकरुगढ़ चैतीदुर्गा साहिबगंज, हबीबपुर पाइप रोड साहिबगंज व मंडरो प्रखंड के बरतल्ला मंडरो, राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के मुर्गिटोला राजमहल, जंगलपाड़ा उधवा, डेड़गामा राजमहल, सैदपुर राजमहल तथा उधवा में एक अन्य कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इसे सील कर दिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें