विश्वकर्मा पूजा पंडाल समीप लगा है कचरा का अंबार

श्रद्धालुओं में नाराजगी है

By ABDHESH SINGH | September 15, 2025 8:46 PM

साहिबगंज. शहर में विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) और दुर्गापूजा (22 सितंबर) की तैयारी पूजा समितियों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है. हालांकि, पंडालों के आसपास कूड़ा-कचरा जमा रहने से श्रद्धालुओं में नाराजगी है. नगर परिषद द्वारा अब तक सफाई नहीं की गयी, जबकि शांति समिति की बैठक में पूजा से पूर्व साफ-सफाई का आश्वासन दिया गया था. नगर परिषद से मात्र 100 मीटर दूर सब्जी मंडी स्थित रेलवे टीआरडी विभाग के पास कचरे का अंबार लगा है. स्थानीय लोगों और कार्यालय कर्मियों ने कई बार सफाई की मांग की, पर कार्रवाई नहीं हुई. सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है कि नगरपालिका केवल मंडी शुल्क लेती है. पर सफाई पर ध्यान नहीं देती. इस बीच, पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विराजमान कराने की तैयारी तेजी से चल रही है.

क्या कहते हैं नप प्रशासक

विद्युत विभाग से वार्ता करके बिजली कटवाकर कचरे की सफाई हो सकती है. विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके बिजली कटवाकर सफाई की जायेगी. विद्युत विभाग से अनुरोध करेंगे कि वहां घेराबंदी की जाये. ताकि कोई कचरा न फेंके.

अभिषेक कुमार सिंह, नप प्रशासक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है