ज्वेलरी की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगायें : थाना प्रभारी
जामताड़ा की घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी की दुकानों की पुलिस ने की जांच
साहिबगंज/ मंडरो. एसपी के निर्देश पर जामताडा में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूट व गोलीमार देने के मामले में जिले के सभी थाना क्षेत्र के स्वर्ण दुकान में सीसीटीवी व अन्य सुरक्षा की जानकारी ली. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडेय अपने सहयोगी के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के कई स्वर्ण व्यवसायी के दुकान की जांच की. इधर, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने गुरुवार की देर शाम मिर्जाचौकी क्षेत्र में संचालित ज्वेलर्स की दुकानों का निरीक्षण करते हुए दुकानदारों से कहा कि अपनी-अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावें. ताकि हर गतिविधि पर नजर बनी रहे. थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि इन दिनों देखी जा रही है. चोरी की घटना अधिक बढ़ गयी है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से ज्वेलर्स दुकानदारों को अपने-अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी गयी. ताकि कोई भी दुकान पर कस्टमर अलावा आये तो उस पर नजर बनी रहे. चोर-उचक्कों पर पैनी नजर बनी रहे. इसी के मध्य नजर सभी दुकानदारों को अपने-अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर मिर्जाचौकी के एएसआइ राजीव रंजन समेत कई जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
