सुशासन दिवस के रूप मनी पूर्व पीएम की जयंती

पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By ABDHESH SINGH | December 25, 2025 8:28 PM

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी दुर्गा मंदिर के निकट गुरुवार को बरहरवा नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर अध्यक्ष राजकुमार भगत के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप मनायी गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नगर अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सशक्त भारत के निर्माण में किया गया उनका योगदान अतुलनीय है. मौके पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष श्यामल दास, उत्तम भगत, प्रदीप भगत, अमित भारती, जयदेव महतो, राजकुमार वर्मा, संजय चौधरी, पुलक दास, संजय रमानी, राजकुमार चौधरी, संजीत यादव, विक्रम दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है