ठंड व कोहरे से साहिबगंज में जनजीवन प्रभावित

बच्चों को जहां तक हो सके ठंड से बचायें

By ABDHESH SINGH | December 25, 2025 8:36 PM

साहिबगंज

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर के साथ कोहरे का कहर जारी है. पिछले पांच दिनों में छह डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से ठंड के तेवर चढ़ गये हैं. गुरुवार को कुछ घंटों के लिए धूप खिली तो लोगों ने राहत ली. वहीं तेज पछिया हवा ने भी परेशानी बढ़ा दी है. सुबह 10 बजे के बाद ही कोहरा पूरी तरह छट पाया. इस दौरान स्कूल जानेवाले बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी हुई. एनएच 80 पर वाहनों की रफ्तार थम गयी थी. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉ महमूद आलम ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को ठंड से बचाना चाहिए. इस तरह के मौसम में सर्दी व खांसी होने की संभावना बढ़ जाती है. इसमें बच्चे व बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. क्योंकि इस समय छोटे बच्चों को निमोनिया का खतरा रहता है. बच्चों को जहां तक हो सके ठंड से बचायें, उन्हें दोपहर के समय धूप में एक-दो घंटे तक रखें. इससे शरीर में विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है