क्रिसमस डे पर रेल पुलिस रही सतर्क, चला तलाशी अभियान

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी

By ABDHESH SINGH | December 25, 2025 8:37 PM

साहिबगंज. क्रिसमस डे पर जहां शहर में उत्सव का माहौल रहा, वहीं रेलवे परिसर और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह सतर्क रही. अवैध गतिविधियों खासकर शराब तस्करी की आशंका को देखते हुए रेल पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया. बताया जाता है कि त्योहारों के समय साहिबगंज से बिहार की ओर शराब तस्करी बढ़ जाती है, जिसे रोकने के लिए स्टेशन, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों पर विशेष नजर रखी गई. रेल पुलिस की सख्ती से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया. आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरवर ने कहा कि लगातार छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जीआरपी प्रभारी कैलाश प्रसाद महतो ने बताया कि टीम अलर्ट है, यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है और चलती ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. रेल पुलिस की मुस्तैदी से यात्रियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है