क्रिसमस व नववर्ष को लेकर पतौड़ा झील में उमड़ रही है भीड़

पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती

By ABDHESH SINGH | December 25, 2025 8:38 PM

उधवा. क्रिसमस डे व नववर्ष के आगमन के अवसर पर उधवा रामसर साइट सह पक्षी आश्रणीय पतौड़ा झील में इन दिनों भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं और झील का लुत्फ उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रामसर साइट सह पक्षी आश्रणीय पतौड़ा झील में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, विदेशी पक्षियों का आगमन सैलानियों को आकर्षित करती है. गुरुवार को क्रिसमस पर स्थानीय सहित दूर-दराज से लोग यहां पहुंचकर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिये. साथ ही पतौड़ा झील स्थित वॉच टॉवर से विदेशी पक्षियों की चहचहाट का अद्भुत दृश्य, शिकारा बोट के माध्यम के झील का भ्रमण कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे मिनी पार्क में खेलकर मजा ले रहे हैं. वहीं क्रिसमस पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान एवं अनुमंडल अस्पताल राजमहल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू पक्षी आश्रयणी झील पहुंचे. उन्होंने शिकारा नौका पर सवार होकर झील का आनंद लिया. विदेशी पक्षियों को देखकर काफी प्रसन्न हुए. इधर पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है